समग्र परिवार आईडी | Samagra Parivar ID Kaise Nikale | समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले | parivar samagra id | parivar ki samagra id | परिवार समग्र आईडी कैसे निकालें ऑनलाइन | mera parivar family id
परिवार पहचान पत्र (parivar id) आज के समय में एक जरुरी दस्तावेज़ बन गया है। सरकार के किसी भी योजना का लाभ लेना हो या फिर जाति, निवासी या आय प्रमाण पत्र जैसे अन्य कई जरुरी डॉक्यूमेंट बनवाने हो तो आपके पास Samagra Parivar id होना अनिवार्य है। राज्य के लोगो को ऑनलाइन सेवाए प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा samagra portal लांच किया गया है।

यदि आप अपना परिवार आईडी भूल गए है अथवा आप नही जानते की ऑनलाइन parivar id kaise nikale तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना समग्र परिवार आईडी निकाल सकते है। अधिकांश लोगों को समग्र पोर्टल की जरुरी सेवाओ के बारे में नही पता है यदि आपने अभी तक samagra Parivar id नही बनवाया है तो लेख को पढ़ने के बाद आप मोबाइल से ही समग्र परिवार आईडी बनवा सकते है।
Contents
समग्र परिवार आईडी क्या है?
आये दिन सरकार लोगो के लिए नये – नये योजनाएं लांच करती रहती है। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए लोगो को अलग-अलग आवेदन करना होता था जिससे क्रियान्वयन में पारदर्शिता नहीं आ पाती थी और अलग-अलग आवेदन करने से आवेदको का काफी समय भी बर्बाद होता था और दफ्तर के काफी चक्कर भी लगाने पड़ते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक घरो में सर्वे कराया गया। सर्वे में परिवार की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परिवार में कुल सदस्य, आयु, लिंग, आय, मुखिया का नाम, सदस्य का नाम, वैवाहिक स्तर, कार्यक्षेत्र, शैक्षणिक स्तर, परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करता हैं या नहीं, विकलांगता और बचत खाते की जानकारी के आधार पर डाटा तैयार किया गया।
इसके बाद samagra parivar id portal पर सभी डाटा के आधार पर प्रत्येक परिवारो को 8 अंको का यूनिक नम्बर दिया गया जिससे samagra parivar id नम्बर भी कहते है। समग्र परिवार आईडी नम्बर के द्वारा परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकरी निकली जा सकती है। यदि आप नही जानते की अपना samagra parivar id kaise nikale तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने नाम से, मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के माध्यम से समग्र परिवार आईडी निकलना सीख जाएंगे।
नाम से समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले Highlight
आर्टिकल का नाम | ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले |
विभाग | समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन MP |
देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://samagra.gov.in/ |
परिवार की समग्र आईडी कैसे देखें | Samagra Parivar ID Kaise Nikale
समग्र परिवार आईडी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते है। प्रत्येक परिवार का 8 डिजिट का एक यूनिक आईडी होता है जिससे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी निकाली जा सकती है। सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास samagra parivar id number होना चाहिए। मध्य प्रदेश की ऑफिशल समग्र वेबसाइट samagra.gov.in पर जाकर आप अपने आधार कार्ड की मदद से परिवार समग्र आईडी निकाल सकते है। इसके आलावा मोबाइल नंबर से, नाम से भी Parivar ID Nikal सकते है।
यदि आपके पास समग्र परिवार आईडी नही है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप by स्टेप जानेगे के कैसे आप अपने parivar id se samagra id ऑनलाइन निकाल सकते है।
Samagra Parivar ID Online Kaise Nikale
Step-1 : समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए सबसे पहले से मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
Step-2 : वेबसाइट पर जाने के बाद समग्र आईडी जाने के सेक्शन में सदस्य आईडी से जानकारी देखें इस विकल्प पर क्लिक करे।

Step-3 : जैसे ही आप सदस्य आईडी से जानकारी देखें के आप्शन पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आप परिवार के किसी भी सदस्य का आईडी दर्ज करे दे और वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड एंटर करना न भूले इसके बाद परिवार के सदस्य की सूची के बटन पर क्लिक करे।

Step-4 : परिवार के सदस्य की सूची के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका Samagra Parivar ID खुलकर आ जाएगा जिससे आप नोट करके रख सकते है।

Step-5 : आप चाहे तो अपने समग्र परिवार आईडी का प्रिंट भी निकलवा सकते है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है, इस प्रकार आप अपने परिवार का Samagra Parivar ID Nikal सकते है।

आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें?
आधार कार्ड से परिवार समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करे इसके बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल से parivar id nikal सकते है।
- आधार कार्ड से समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” इस सेक्शन में e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करे दीजिये।

- इसके बाद आपके सामने का नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में प्रोफाइल देखिये के सेक्शन में आधार नंबर द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करे।

- इसके बाद अपना आधार नम्बर, आयु , अपना नाम और कैप्चा कोड एंटर करके देखें के बटन पर क्लिक कर दें।

- इस तरह आप अपने आधार कार्ड से अपना समग्र परिवार आईडी प्रिंट करे सकते है।
यह भी पढ़े :
- मोबाइल नंबर से पीएम किसान कैसे चेक करें
- लोहे का भाव आज का देखिए | Lohe ka bhav Today 2023 Per Kg
- सरकार ने की MSP की घोषणा, जानिए 2023 में गेहू का भाव क्या रहेगा
- Barwala Egg Rate Today, बरवाला अंडा का रेट आज का देखिए
Samagra Parivar ID 2023 के लाभ
- समग्र परिवार आईडी के तहत सभी परिवारों का एक डाटा तैयार किया जाता है जिसे सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ पुरे परिवार को मिल सके।
- 2023 में सभी परिवार का आईडी होना अनिवार्य है अन्यथा वह योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह जायेगे।
- समग्र परिवार आईडी में 8 अंको का नंबर दिया जाता है इसकी मदद से परिवार के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी निकाली जा सकती है।
- समग्र आईडी बनने से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और आसानी से योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंच पाएगा।
अंतिम शब्द
इस लेख के माध्यम से हमने Samagra Parivar ID Kaise Nikale इसके बारे में डिटेल में जनकारी दी है। यदि आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप अपने मोबाइल नम्बर से भी अपना Samagra Parivar id Nikal सकते है समग्र परिवार आईडी पुरे परिवार का आधार कार्ड है।
आज के समय में परिवार आईडी एक जरुरी दस्तावेज़ बन चूका है इसके बिना आप कई सरकारी योजनाओ का लाभ लेने से बंचित रह सकते है। इसलिए यदि आपने अभी तक अपना समग्र परिवार आईडी नही निकाला है तो ऊपर बताई गई जानकारी से अपना Samagra Parivar ID Nikal लीजिए, धन्यवाद !
Samagra Parivar ID Kaise Nikale से सम्बन्धित FAQs
प्रश्न : समग्र आईडी परिवार कैसे देखें?
यदि आप अपना परिवार समग्र आईडी देखना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास परिवार के किसी एक सदस्य के परिवार आईडी नम्बर होना चाहिए। इसके बाद samagra.gov.in पर जाए अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
प्रश्न : परिवार आईडी डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप अपना परिवार भूल गये है तो आप अपने नाम, आधार नम्बर, मोबाइल नंबर से भी परिवार आईडी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए समग्र पोर्टल पर जाए और पोस्ट में बताये गये प्रोसेस को फॉलो करे।
प्रश्न : सदस्य आईडी कैसे प्राप्त करें ?
यदि आप अपना समग्र परिवार आईडी नही जानते है तो समग्र आई डी खोजे इस लिंक को ओपन कीजिये। इसके बाद अपना जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, सदस्य का नाम, ग्राम पंचायत का नाम लिखकर सर्च कीजिये इसके बाद आपका समग्र परिवार आईडी खुलकर आ जायेगा।
प्रश्न : समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?
आवेदन करने के दो से तीन दिन के अंदर ही आपको एसएमएस के माध्यम से समग्र परिवार आईडी बनने पर सूचित कर दिया जाता है। लेकिन इससे पहले आपको अपने पुरे परिवार का आईडी प्रूफ जैसे यूआईडी कार्ड की फोटो कॉपी, राशन कार्ड, बिजली का बिल, बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र, अंक सूची और मोबाइल नंबर इत्यादि देना होगा।
प्रश्न : समग्र आईडी बनाने में क्या क्या लगेगा?
समग्र परिवार आईडी बनवाने के लिए पुरे परिवार का मोबाइल, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पासपोर्ट साइज़ फोटो देने होगा। आवेदन करने के दो से तीन दिन के भीतर ही आपका समग्र परिवार आईडी बनकर आ जाएगा।