समग्र परिवार आईडी में ऑनलाइन सुधार कैसे करे – नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, स्थान, लिंग सब कुछ

5/5 - (1 vote)

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare | ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में सुधार कैसे करें | Online Samagra ID me Name Kaise Jode | समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें 

मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र परिवार आईडी होना अनिवार्य है। यदि आपने भी समग्र आईडी पोर्टल के माध्यम से samagra parivar id बनवा लिया है। लेकिन किसी कारणवश परिवार आईडी में नाम, जन्मतिथि, लिंग व मोबाइल नंबर जैसी गलती हो गई है और आप अपने samagra parivar id में सुधार करना चाहते है। तो Samagra ID Me Sudhar करने के लिए और parivar id में किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि समग्र परिवार आईडी में सुधार आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

यदि आप नही जानते की ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में सुधार कैसे करें? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप समझाया है कि कैसे आप घर बैठे ही e-KYC के माध्यम  से समग्र परिवार आईडी में अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, स्थान, लिंग इत्यादि में सुधार कर सकते है। अतः Samagra Id me correction करने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करे।

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare – Highlights

समग्र परिवार आईडी में सुधार करने के लिए समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाए। वेबसाइट पर जाने के बाद e-KYC के माध्यम से समग्र आईडी में जन्म तिथि, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर जैसे अन्य जानकारी अपडेट कर सकते है। ऑनलाइन समग्र आईडी में सुधार करने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताई गई है इसके बाद भी आपको समझने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो नीचे विडियो देखकर समग्र ID में संशोधन कर सकते हैं।

Samagra I’d Me Online Sudhar Kaise Kare
Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare
Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare
आर्टिकल समग्र परिवार आईडी में नाम, जन्मतिथि कैसे सुधारे?
विभागमध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन
उद्देश्यऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में सुधार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के स्थाई निवासी
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी में नाम कैसे चेंज करवाएं?

समग्र परिवार आईडी में नाम सुधार करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :-

Step 1:- समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

समग्र परिवार आईडी में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए सबसे पहले समग्र परिवार आईडी की ऑफिशल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए। समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आप अपने मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Step 2:- समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प पर जाए

समग्र पोर्टल पर जाने के बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में e-KYC करें इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें ईकेवाईसी की मदद से अपडेट करने के बाद आपका समग्र आईडी 24 घंटे के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा।

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare
Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare

Step 3:- सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें

e-KYC के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस सेक्शन में आपको अपना समग्र परिवार आईडी दर्ज करना है आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश यह है की आपके आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा । 

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare
Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare

इसलिए e-KYC के विकल्प पर क्लिक करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर समग्र फैमिली आईडी से लिंक हो इसके बाद सदस्य का समग्र आईडी पुनः प्रविष्ट करके और कैप्चा कोड एंटर करके खोजे के बटन पर क्लिक कर दें।

Step 4:- e–kyc प्रारंभ करें

अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा OTP प्रविष्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Step 5:- समग्र परिवार आईडी में सुधार करें

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको समग्र परिवार आईडी की डिटेल दिखाई देगी। व्यक्तिगत जानकारी अच्छे से देखने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें इसके बाद करेक्शन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आप नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, स्थान, लिंग इत्यादि Samagra ID Me Sudhar कर पाएंगे।

समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

समग्र परिवार आईडी में नाम ठीक करने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी :-

  • 10वीं अंक सूची
  • आधार-कार्ड नंबर
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • कार्यालीन सूचना आदेश

समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे अपडेट करें?

  • समग्र आईडी परिवार में आधार नंबर अपडेट करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में आधार e-KYC के आप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा इसमें आप अपना समग्र परिवार आईडी और ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा जिसको एंट्र करे।
  • इसके बाद आधार e-KYC के सेक्शन पर क्लिक करे, अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा उस OTP को सबमिट करे।
  • इसके बाद आप samagra id में सुधार कर सकते हैं।

समग्र आईडी में उम्र कैसे सुधारें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें इस सेक्शन में जाए।
  • समग्र आईडी और कैप्चर कोड दर्ज करें और आगे बढ़े।
  • इसके बाद आप समग्र आईडी में उम्र सुधार सकते हैं।
  • samagra id me online sudhar करने के बाद सबमिट के बटन और क्लिक कर दे।

समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें | Samagra ID me Name Kaise Jode

Samagra ID me name kaise jode Online :- इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़ने के लिए नीचे बताएगा प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल को अपने मोबाइल फोन में ओपन कर ले।
  • इसके बाद सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में परिवार को पंजीकृत करें के आप्शन पर क्लिक करना है।
Samagra ID me Name Kaise Jode
Samagra ID me Name Kaise Jode
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना स्थाई पता जैसे जिला, पंचायत, गाँव/ वार्ड, कॉलोनी, मकान नं, जाति, धर्म सही से भरना है।
Samagra ID me Name Kaise Jode

  • अगले सेक्शन में परिवार के मुखिया की जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करना है।
Samagra ID me Name Kaise Jode
Samagra ID me Name Kaise Jode
  • इसके बाद परिवार के सदस्यों को जोड़ें इस आप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद एक नया फॉर्म ओपन होगा।
Samagra ID me Name Kaise Jode

  • इसमे नये परिवार के सदस्य का प्रथम नाम, जन्म-तिथि, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति, परिवार के मुखिया से संबंध, मोबईल नंबर, ई- मेल पता भरकर Add Member in Family के बटन पर क्लिक करे।
Samagra ID me Name Kaise Jode

  • इस प्रकार आप ऑनलाइन समग्र आईडी नाम जोड़ सकते हैं।

समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़ने का लाभ

यदि आप मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं तो आपके पास समग्र परिवार आईडी अवश्य होना चाहिए यदि आपका नाम समग्र परिवार आईडी में है तो आप निम्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं :-

  • हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फार्म दोबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कॉलेज में दाखिला लेने से पहले समग्र परिवार आईडी की जरूरत पड़ेगी इसलिए कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले समग्र आईडी में नाम अवश्य जोड़ ले।
  • स्कूल में दाखिला लेने से पहले समग्र परिवार आईडी जरूरी दस्तावेज के रूप में मांगा जा सकता है।
  • समग्र परिवार आईडी की मदद से माता – पिता का नाम, जन्मतिथि, उम्र, पता का सत्यापन आसानी से किया जा सकता है।
  • कॉलेज में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए समग्र परिवार की आवश्यकता जरूर पड़ेगी।
  • समग्र परिवार आईडी की मदद से सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

समग्र परिवार आईडी में से नाम कैसे हटाए?

  • समग्र परिवार आईडी में से नाम हटाने के लिए समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाकर वेबसाइट पर लॉग इन कर ले।
  • इसके बाद सदस्य पंजीयन एवं प्रबंधन के आप्शन पर जाने के बाद रिमूव मेंबर के आप्शन और क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना समग्र परिवार आईडी और कैप्चा कोड एंटर कर दे।
  • इसके बाद समग्र परिवार आईडी के सभी मेंबर की डिटेल खुलकर आ जाएगी।
  • आप जिस भी मेंबर को डिलीट करना चाहते हैं उसका समग्र परिवार आईडी दर्ज करें।
  • आप जिस भी मेंबर को समग्र परिवार आईडी में से नाम हटाना चाहते है उसका निम्न में से कोई कारण बताना होगा जैसे :-
    • मृत है
    • गैर मोजूद
    • विस्थापित
    • नि:शक्त नहीं है
  • ऊपर बताए गए किसी एक कारण को सेलेक्ट करके आप समग्र परिवार आईडी से नाम हटा सकते हैं।

यह भी पढ़े :

निष्कर्ष

Samagra Member ID correction online कैसे करे इसके बारे में आपने विस्तार से जान लिए है। आर्टिकल को पढने के बाद आप परिवार आईडी में नाम में सुधार, डेट ऑफ बर्थ में चेंज, जेंडर व मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी में सुधार कर सकते है। लेकिन यदि फिर भी आपको samagra id me online sudhar करने में किसी भी प्रकार को कोई दिक्कर आती है तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare से सम्बन्धित प्रश्न : FAQs

प्रश्न : समग्र परिवार आईडी की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

समग्र परिवार आईडी में सुधार करने के लिए samagra.gov.in पर जाए।

प्रश्न : समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

सबसे पहले samagra.gov.in पर जाए >> समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के आप्शन पर क्लिक कर दे >> जन्म तिथि अपडेट करें पर क्लिक करे >> समग्र परिवार आईडी और कैप्चा कोड भरे >> जन्मतिथि में चेंज करें >> सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दे।

प्रश्न : समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Samagra id Helpline Number : 07552558391

शेयर करे :-

Leave a Comment